GS H

ब्रेकींग न्युज

6/recent/ticker-posts

बीदर रेलवे पुलिस को 45 दिन बाद मिला मोबाइल

बीदर रेलवे पुलिस को 45 दिन बाद मिला मोबाइल 


बीदर : रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते समय इरफान शेख का 18 हजार 500 रुपये कीमत का सॅमसंग ए 22 मोबाइल 22 जुलाई को खो गया था।इस मामले में 23 जुलाई को बीदर रेलवे पुलिस स्टेशन में मोबाइल फोन खोने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।शिकायत के आधार पर बीदर रेलवे पुलिस ने मोबाइल फोन की जांच शुरू की जब खोए हुए मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच की गई तो मोबाइल फोन का पता चला। ASI मंजूनाथ स्टोलन ने उक्त मोबाइल जब्त कर लिया । ASI मंजूनाथ स्टोलन 6 सितंबर को बीदर रेलवे पुलिस ने इमरान शेख को बुलाया और खोया हुआ सॅमसंग ए 22 मोबाइल फोन उन्हें सौंप दिया। 45 दिन बाद आखिरकार बीदर रेलवे पुलिस को खोया हुआ मोबाइल फोन मिल गया।

Post a Comment

0 Comments